प्रवासियों के पलायन पर ओवैसी का हमला, बोले- बिना सोचे लॉकडाउन क्रूरता है

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रवासियों के पलायन को लेकर राज्यों सरकारों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की सरकारें इन फंसे प्रवासियों के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. भारत के बहुसंख्यक वर्ग के बारे में बिना सोचे लॉकडाउन क्रूरता है.


ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में प्रवासियों को बसों में भरकर भेजा जा रहा है, जबकि तेलंगाना में फंसे प्रवासियों के पास कोई बैंक खाता, कोई राशन कार्ड और कोई सुरक्षा जाल नहीं है? अगर यूपी अपने प्रवासियों को वापस ले सकता है, तो क्या तेलंगाना को भी ऐसा करना चाहिए?


आगे ओवैसी ने कहा कि ये किस तरह का सेंट्रल लॉकडाउन है, जहां प्रवासियों को यात्रा करने की अनुमति है, जबकि दूसरों को नहीं है. यदि सरकार दिल्ली के यूपी प्रवासियों को वापस भेज सकती है तो तेलंगाना सरकार भी फंसे प्रवासियों की सहायता करे.