आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से नेपाल जा रही बस बुधवार रात करीब तीन बजे हादसे का शिकार हो हुई। 44 यात्रियों को लेकर जा रही बस करहल थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 90 पर आगे चल रहे ट्रॉला से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 29 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को सैफई मिनी पीजीआई के लिए भेजा गया है, जिसमें पांच यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।