जामिया गोलीकांड: चंदन गुप्ता को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया मिलिया यूनीवर्सिटी के छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध के दौरान हुए गोलीकांड से कासगंज में खलबली मच गई।


गोलीकांड के आरोपी ने इस घटना को चंदन गुप्ता की मौत के बदले की पोस्ट बनाकर वायरल करते हुए सनसनी फैला दी। पोस्ट वायरल हुई और खबर मीडिया में चली तो सुगबुगाहट बढ़ गई और पुलिस सतर्क हो गई। हालांकि चंदन के परिवार ने गोलीकांड के आरोपी युवक से किसी प्रकार का संबंध नहीं बताया है।

'हमें चाहिए आजादी' के नारे लगा रहे जामिया मिलिया के एक छात्र को युवक ने हाथ में गोली मार दी और गोली मारते ही फेसबुक पर लिखा कि यह पहला बदला चंदन के लिए है। इससे पहले भी 29 जनवरी को युवक ने चंदनभाई यह बदला तेरे लिए होगा कि पोस्ट लिखकर उसका फोटो शेयर किया।